मुख्यालय से अनुमति लेकर बंद की जा सकती कटाैती:बीसलपुर 312 मीटर के पास, मिल सकती है राहत; जलस्तर पहुंचा 311.87 मीटर

अजमेर बीसलपुर बांध में सितंबर महीने में हुई पानी की आवक के बाद अब जिले को पेयजल कटौती से मुक्ति मिल सकती है। बांध का जलस्तर सोमवार को 311.87 मीटर हाे गया, जिसके जल्द ही 312 मीटर तक पहुंचने की संभावना है। जलदाय महकमे ने 312 मीटर जलस्तर को पर्याप्त और बिना कटौती के पेयजल देने वाला माना था।
इस मानसून सीजन में बांध में सबसे कम जलस्तर 26 जुलाई को 309.36 मीटर था, इसके बाद सितंबर पहले सप्ताह तक जलस्तर 310.62 मीटर तक ही पहुंच पाया था, इस कारण जलदाय विभाग की ओर से कटौती प्रारंभ कर दी गई थी। जिले में 48 के बजाए 72 घंटे में पानी दिए जाने की शुरुआत कर दी गई।
24 घंटे में 7 सेमी पानी की आवक
बीसलपुर बांध में गुजरे 24 घंटे में 7 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। बीसलपुर बांध में रविवार रात 10 बजे जल स्तर 311.80 मीटर था, जो कि सोमवार रात 10 बजे तक 311.87 मीटर तक पहुंच गया। कैचमेंट एरिया से आने वाली त्रिवेणी नदी का गेज 3.90 मीटर चल रहा है। हालांकि गत दिनों के मुकाबले बांध में पानी की आवक कम हुई है, इसके बाद भी पानी की आवक जारी है। वहीं एक-दो तेज बारिश से पानी की और आवक हो सकती है।
बांध में 312 मीटर तक पानी आने से अगले वर्ष अगस्त तक का पेयजल सुरक्षित रहेगा। सितंबर में अच्छी आवक हुई है। मुख्यालय से बात कर कटौती बंद की जा सकती है। -मुकुल भार्गव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जलदाय विभाग, अजमेर जोन
सितंबर महीने में अब तक सवा 4 इंच बारिश
इस मानसून सीजन के सितंबर महीने तक सवा 4 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश का यह दौर अक्टूबर पहले सप्ताह तक भी जारी रह सकता है। क्योंकि अक्टूबर पहले सप्ताह तक बारिश का सिस्टम सक्रिय और गुलाब तूफान के आंशिक असर की संभावना है। गुजरे 11 सालों में अजमेर शहर में 7 बार सितंबर महीने में 4 इंच यानी 100 एमएम या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
सितंबर महीने में इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है। संभावना है कि बारिश का सिस्टम सक्रिय रहने और गुलाब तूफान के आंशिक असर के कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश जारी रह सकती है। -आरएस शर्मा, डायरेक्टर, मौसम केंद्र, जयपुर
सुबह बारिश, दोपहर में धूप : सोमवार सुबह बारिश हुई और दोपहर में धूप का असर रहा। शाम को मौसम में ठंडक होने से शहरवासियों ने राहत महसूस की । सुबह 11 बजे शहर में बूंदाबांदी के साथ कुछ देर के लिए तेज बौछारों के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम पारा 31.5 तथा न्यूनतम पारा 24.9 डिग्री रहा।