Wed. Apr 30th, 2025

राजस्थान के लिए बेहद अहम है आज का मुकाबला, आरसीबी में बदलाव की संभावना कम

इंडियन  प्रीमियर लीग सीजन 14 के 43वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की नज़र प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर होगी. वहीं विराट कोहली की आरसीबी आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी.

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है. राजस्थान को अब तक 10 में से सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है. राजस्थान रॉयल्स अगर आज का मैच गंवा देता है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर रह जाएगी.

राजस्थान रॉयल्स के लिए उसका मिडिल ऑर्डर परेशानी का सबब बना हुआ है. लिविंगस्टोन, पराग और तेवतिया तीनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन में बेहद निराश किया है. राजस्थान रॉयल्स इनमें से किसी एक खिलाड़ी को इस मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. कार्तिक त्यागी फिलहाल चोटिल हैं और उनके स्थान पर उनादकट का खेलना तय है.

तीसरे नंबर पर बनी हुई है आरसीबी

आरसीबी का टीम बैलेंस काफी अच्छा बना है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में किसी बदलाव की संभावना नज़र नहीं आती है. अगर टीम बल्लेबाजी को और मजबूत करने की कोशिश करती है तो डेनियल के स्थान पर टिम डेविड प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.

RCB Playing 11: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन/ टिम डेविड, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

RR Playing 11: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *