Mon. Nov 25th, 2024

मोटोरोला एज 20 प्रो लॉन्च:इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा और 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, 30W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा

मोटोरोला ने भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन मोटोरोला एज 20 प्रो लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन में पंच होल फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। ये 5G स्मार्टफोन है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला वनप्लस 9R, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE और Mi 11X प्रो से हो सकता है।

मोटोरोला एज 20 प्रो की कीमत और ऑफर
फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 36,999 रुपए है। इस फोन को मिडनाइट स्काई और इरिडीसेंस क्लाउड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू करेगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत ऐक्सिस और ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन को 6 महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे।

मोटोरोला एज 20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस

  • फोन डुअल नैनो-सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड My UX पर रन करता है। फोन में 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) मैक्स विजन AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका 144Hz रिफ्रेश रेट है। ये HDR10+ को सपोर्ट करता है। फोन में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 650 GPU और 8GB LPDDR5 रैम दी है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (f/1.9 अपर्चर), 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल कैमरा लेंस दिया है।
  • फोन में 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिए हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *