Sat. Nov 23rd, 2024

जलदाय महकमे की टीम ने व्यवस्था लागू करने की शुरुआत:कल से पूरे शहर में मिलने लगेगा 48 घंटे में पानी

अजमेर दो दिन बाद यानी 5 अक्टूबर से शहर में 48 घंटे यानी हर दूसरे दिन पानी मिलने की शुरुआत हो जाएगी। कटौती समाप्त होने के बाद जलदाय महकमा 48 घंटे में पानी देने की योजना पर काम कर रहा है। रविवार रात तक शहर के आधे हिस्से में 48 घंटे में पानी की सप्लाई दिए जाने का दावा भी किया गया है।

गुजरे तीन दिनों से जलदाय महकमे की टीम ने यह व्यवस्था लागू करने की शुरुआत कर दी है। जिले में अब 270 के बजाए प्रतिदिन 300 एमएलडी या इससे अधिक पानी लिया जा रहा है। जलदाय विभाग के एसई राजीव कुमार सुग्रोत्रा का कहना है कि आने वाले दो दिनों में पूरे शहर को 48 घंटे में पानी दिए जाने का प्रयास है। संभव है कुछ जोन में यह व्यवस्था एक-दो दिन देरी से हो, मगर अब शहर में 48 घंटे में ही पानी दिया जाएगा।

बीसलपुर बांध में दाे सेमी पानी की आवक

बीसलपुर बांध में रविवार शाम 6 बजे तक गुजरे 24 घंटे में 2 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। शनिवार शाम बांध का जल स्तर 312.10 मीटर था जो कि रविवार शाम 6 बजे 312.12 मीटर तक पहुंच गया। जबकि एक सेमी पानी की खपत भी पेयजल आपूर्ति में हुई है।

कैचमेंट से अभी पानी की आवक लगातार बनी हुई है, हालांकि मानसून सीजन बीत जाने के बाद यह आवक धीमी हो गई है। वहीं बांध में लगातार पानी की आवक होने से बांध का भराव क्षेत्र भी बढ़ गया है। मालूम हो कि अभी करीब 1 सेमी पानी की खपत से जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में एक दिन का पानी पीने के लिए दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *