Tue. Apr 29th, 2025

अभियान में हड़ताल:प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा बनवाने के लिए भटकते रहे साकरवाड़ा गांव के लोग

करौली राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर शनिवार से आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के संग अभियान के प्रथम दिन टोडाभीम तहसील की ग्राम पंचायत साकर वाड़ा क्षेत्र के गांव साकर वाड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी एसडीएम टोडाभीम दुर्गा प्रसाद मीणा, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच अंगूरी देवी के द्वारा विद्यालय में विराजमान सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया था। शिविर में पटवारी तहसीलदार व ग्राम सेवकों के हड़ताल में रहने तथा शिविर में कार्य न करने से ग्रामीणों को भूमि संबंधी जानकारी एवं अन्य कार्यों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि प्रशासन की ओर से शिविर में पटवारी के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई थी।प्रशासन शहरों के संग अभियान की उम्मीद को लेकर ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर गहरौली क्षेत्र के अनेकों लोग जिनके द्वारा सरकारी चरागाह भूमि, सरकारी शिवाय चक भूमि एवं एवं वन क्षेत्र की भूमि पर तथा खातेदारी की भूमि पर बनाए गए मकान एवं भवनों के पट्टे लेने के लिए आए मकान मालिकों को प्रशासन के द्वारा पट्टे जारी करने से मना करने पर उन्हें निराश लौटना पड़ा।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब सरकारी भूमि पर मकानों का निर्माण किया गया तो प्रशासन ने निर्माण पर रोक क्यों नहीं लगाई यदि मकान बन गए हैं तो पट्टे भी दिए जाए। ग्राम पंचायत के सचिव हुसैन अहमद ने बताया कि सरकारी भूमि पर व खातेदारी की भूमि पर बनाए गए भवनों एवं मकानों पर पट्टा नहीं दिया जाएगा।

सचिव ने शिविर प्रभारी एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा को बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्टांप पर कुछ लोगों के द्वारा जमीनों का बेचान किया गया है जिस में भी जमीनों में खसरा नंबर कहीं का और निर्माण कहीं पर हुआ है ऐसी स्थिति में पट्टे कैसे दिए जा सकते हैं इसे लेकर मकान मालिकों को शिविर में से बिना पट्टे बनवाएं निराश लौटना पड़ा।प्रशासन शहरों के संग शिविर में शिविर प्रभारी एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर विभागीय अधिकारियों को समस्या निराकरण के आदेश दिए। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंदीपुर बालाजी आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के द्वारा भी रोगियों की जांच करके उन्हें उपचार व निशुल्क दवाएं दी गई। ग्राम पंचायत सचिव हुसैन अहमद ने बताया कि शिविर में 53 लोगों का आवासीय पट्टे दिए गए ,60 लोगों को जॉब कार्ड, डेढ़ सौ लोगों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया गया, दो जन्म प्रमाण पत्र, तीन मृत्यु प्रमाण पत्र एवं दो विवाह पंजीयन बनाए गए।पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा शंकर वाला ग्राम के लिए एक करोड़ 60 लाख 78 हजार रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसमें उतरौला से पाइपलाइन डाली जावेगी जिससे लोगों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी इसके साथ ही साकर वाला बैरवा बस्ती मैं 15 दिन से बैरवा समाज के लोगों अंधेरे में रह रहे थे शिविर में समस्या बताने पर मौके पर ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति चालू की गई गांव शंकर वाला में श्मशान भूमि का रास्ता ने होने के कारण प्रशासन से मांग की गई तथा साकर वाड़ा बाईपास शिवालय के पास रोड पर पानी भरा रहने से परेशानी को देखते हुए मांग की गई।

शिविर के मध्य में ही बारिश आने से काफी परेशानी हुई। मेहंदीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय मीणा एवं सीनियर नर्सिंग अधिकारी अनंत कुमार पारीक ने बताया कि शिविर में 196 रोगियों की जांच की गई, जिसमें 134 लोगों की बीपी एवं मधुमेह रोग की जांच की गई। जिसमें 6 मधुमेह रोग से पीड़ित पाए गए, 14 विकलांग प्रमाण पत्र दिए गए, चिकित्सा संबंधी जानकारी के लिए 1500 पंपलेट वितरण करवाए गए, 22 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया, 705 लोगों को चिरंजीवी योजना से जोड़ा गया एवं 124 लोगों का चिरंजीवी बीमा किया गया। शिविर में एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा, सीएमएचओ दिनेश मीणा, विकास अधिकारी अनीता मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच अंगूरी देवी शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ देवी सहाय मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा। एसडीएम ने समस्याओं का किया निस्तारण सूरौठ | कस्बे में राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसडीएम अनूप सिंह सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम अनूप सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।

शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे शिविर प्रभारी एवं हिंडौन उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने दीप जलाकर विधिवत रूप से की। शिविर में एसडीएम अनूप सिंह, हिंडौन के विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी कप्तान जाट, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम सुंदर, चिकित्सा प्रभारी डॉ अभिराज मीणा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ वने सिंह गुर्जर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्म सिंह मीणा, रोडवेज कर्मी धीरज तिवाड़ी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह वर्मा एवं बिजली, पानी, पीडब्ल्यूडी, श्रम विभाग, कृषि, रशद, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित 22 विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *