कल विदा हो जाएगा मानसून, फतहसागर लबालब, गेट खोलने पर नहीं हुआ निर्णय
उदयपुर । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहर की प्राणरेखा और पर्यटकों की सबसे बड़ी आकर्षण फतहसागर भी लबालब हो गई। डेड लाइन के मुताबिक मंगलवार देर शाम इसका जलस्तर 13 फीट क्षमता को छू गया। जल संसाधन विभाग गेट खोलने का निर्णय नहीं कर पाया है।
विभाग का कहना है कि गेट बुधवार या गुरुवार को खोले जा सकते, लेकिन तभी जब पानी 13 फीट से कुछ इंच बढ़ जाएगा।
ताकि शहरवासी और पर्यटक ओवर फ्लो पॉइंट पर कुछ दिन झरना देख पाएं। इधर, मंगलवार काे बादल छंट गए। धूप खिली और दिनभर उमस बरसी। अब विभाग और मौसम के जानकारों का कहना है कि 24 घंटे में मेवाड़ सहित पूरे राजस्थान से मानसून की विदाई हाे जाएगी।
आवक जारी…24 घंटे में 4 इंच बढ़ा फतहसागर का गेज, मदार नहर में अब भी ढाई फीट से ज्यादा बहाव
बीते 24 घंटे में फतहसागर का जलस्तर 4 इंच बढ़ा है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक कैचमेंट में बारिश नहीं हाेने से मदार नहर के चिकलवास हैड पर बहाव 7 इंच घटा है। हालांकि टेल पर अब भी 3.10 फीट प्रवाह है।
इसे देखते हुए फतहसागर के गेट खोलने के लिए मंगलवार को बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि जलस्तर साढ़े 13 फीट होने पर गेट खोलेंगे। इधर, बारिश को ब्रेक लगने के बाद भी सीसारमा नदी में 5 इंच बढ़त के साथ 2.8 फीट बहाव है। इससे पीछोला (स्वरूपसागर) पर ढाई इंच चादर चल रही है।