राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले किशन ने कहा, विराट भाई से बात कर लौटा आत्मविश्वास
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में लगातार खराब फॉर्म से जूझने वाले इशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ धमाकेधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पुरानी फॉर्म के वापस लौटने के संकेत दे दिए. मुंबई के लिए करो यो मरो मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे किशन ने 25 गेंदों में धमाकेदार 50 रन बनाए और अपनी टीम को बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में मदद की. आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म से जूझने वाले किशन को मुंबई के कुछ मुकाबले से बाहर भी बैठना पड़ा था.
विराट भाई से बात कर लौटा आत्मविश्वास
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले किशन ने कहा कि मुंबई के टीम में वापसी कर अच्छा लग रहा है. फॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि खेल में उतार-चढ़ाव होना आम बात है, मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास वापस लौटा. हमारी टीम इस जीत के लय को अगले मैच में भी बरकारार रखने के इरादे से उतरेगी.
उन्होंने राजस्थान के ऊपर जीत के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी टीम ने फील्डिंग करने का सही फैसला किया, क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी.
मुंबई ने दर्ज की बड़ी जीत
शारजाह में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 90 रन ही बना सकी. जिसके जवब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 8.2 ओवर में 94 रन बनाकर हासिल कर लिया और बड़ी जीत अपने नाम की. आपको बता दें आईपीएल 2021 का सबसे कम स्कोर कल राजस्थान द्वारा ही बनाया गया है.