मौसम:धरियावद में हवा परिवर्तन होने के कारण रात का पारा बढ़ा
धरियावद में हवा परिवर्तन होने के साथ साथ दिन का तापमान स्थिरता पर रहा, लेकिन रात्रि को दक्षिणी हवा चलने के कारण तापमान बढ़ गया। सुबह दिन खिलते ही धुंध का असर छाया रहा जिससे खेतों में कार्य कर रहे किसानों को परेशानी हुई। रास्ते पर चलने वाले वाहन भी लाइट लगाकर धुंध का मुकाबला करते रहे। सुबह 8 बजे के पश्चात धूप खिलते ही उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया जो दोपहर साढ़े 4 बजे तक छाई रही। उसके बाद कुछ हद तक ठंडी हवा चलने के कारण आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई। दिनभर आमजन चिपचिपाहट वाली उमस भरी गर्मी से परेशान रहे तथा कुलर पंखों की हवा लेते हुए गर्मी से बचाव करते रहे। जाखम बांध 31.5 मीटर भराव क्षमता के चलते अभी तक 29.30 मीटर भरना दर्ज किया गया। सुबह धुंध छाने से अब धीरे धीरे बरसात का असर कम होने के साथ साथ सर्दी बढ़ने के आसार माने जा रहे हैं।