Fri. Nov 1st, 2024

वेतन रोकने के दिए आदेश:सीबीईईओ के निरीक्षण में प्रधानाचार्य सहित 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

नगर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मुढेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण में प्रधानाचार्य सहित चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है। जिस पर उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर एक दिन का वेतन रोकने के आदेश किए है।

कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति प्रधान डा आरिफ खान के निर्देश पर मुढेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल बंसल, वरिष्ठ अध्यापक रामनिवास शर्मा, वरिष्ठ सहायक अजीत सिंह व कनिष्ट सहायक डोली बंसल अनुपस्थित पाए गए।

पूछताछ के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतीशचन्द मीणा कर्मचारियों की अनुपस्थिति काे लेकर अवकाश पत्र प्रस्तुत नही कर सके। जिसपर प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ सहायक व कनिष्ट सहायक आदि कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर एक दिन का वेतन रोकने के आदेश किए है।

इसी प्रकार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मीणा ने ग्राम पंचायत बेर्रू में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस परीक्षा 2021) की तैयारी व शाला संबलन की जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों को शिक्षा योजनाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *