Sat. Nov 23rd, 2024

शिविर में पहुंची जनता,बताई अपनी परेशानियां, राहत की आस

जैसलमेर प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत नगर परिषद प्रांगण में चल रहे शिविर में आज जनता का हुजूम नजर आया। शिविर में मंचासीन सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी अधिशाषी अभियंता करमचंद अरोड़ा ने वार्ड संख्या 4 व 5 के आमजनों की समस्याओं को सुना। साथ साथ ही नगर परिषद की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा के लिए कार्ययोजना तैयार करने, कोशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन तैयार कर पंजीयन करने, नए स्वयं सहायता समूह का गठन करने, पथ विक्रेताओं के आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत करने एवं पहचान पत्र जारी करने करने संबंधी जानकारी दी गई।

शिविर में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे। उन्होंने आमजन को आ रही समस्याओं के निराकरण में सहयोग किया। अन्य विभागों ने भी अपना सहयोग दिया। विद्युत विभाग ने कई समस्याएं सुनी

पोकरण | राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में श्रम विभाग से संबंधित कार्य संपादित किए जाएगें। जिला श्रम कल्याण अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान में श्रम विभाग से संबंधित कार्य किए जाएगें। उन्होंने बताया कि शिविर में श्रम विभाग से संबंधित सभी कार्य संपादित किए जाएगें। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में टूल किट सहायता, कौशल विकास योजना के आवेदन जमा करावें ताकि विभाग द्वारा इस कार्य को पूरा कर आमजन को लाभ पहुंच सके। उन्होंने बताया शिविर में ई-श्रमिक कार्ड, श्रमिक कार्ड में संशोधन कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी श्रमिकों को प्रशासन गांवों के संग अभियान में उपस्थित होकर श्रम विभाग की लाभकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार अभियान के माध्यम से किया जा रहा है। े न्होंने श्रमिकों से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होने कर अपनी कार्य पूरा कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *