आज दूसरा मुकाबला, कोलकाता Vs राजस्थान:प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता के लिए हर हाल में जीत जरूरी, RR बिगाड़ सकती है खेल
गुरुवार को IPL में होने वाले डबल हेडर मुकाबले में दूसरी भिड़ंत कोलकाता और राजस्थान के बीच होगी। ये इस सीजन का 54वां मुकाबला है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को कोलकाता हर हाल में जीतना चाहेगी। अगर इयोन मोर्गन की टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो उनके प्ले-ऑफ में पहुंचने के चांस और बढ़ जाएंगे। कोलकाता के 13 मैच में 12 अंक हैं। वहीं, टीम का रन रेट +0.294 है।
राजस्थान के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम के 14 अंक हो जाएंगे। अगर मुंबई, हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला जीत भी जाती है और उसका रन रेट कोलकाता से कम रहता है, तो कोलकाता प्ले-ऑफ में आराम से पहुंच जाएगी।
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन की फॉर्म बड़ी समस्या
कोलकाता की टीम के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी समस्या टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की फॉर्म रही है। इस सीजन में उनके बल्ले से 13 मैचों में सिर्फ 111 रन निकले हैं। टीम ने इस सीजन जब-जब उनसे रन की उम्मीद लगाई, तब-तब उन्होंने टीम को निराश ही किया है। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ मोर्गन अपने खोए हुए फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे।
शुभमन गिल-वेंकटेश अय्यर से कोलकाता को काफी उम्मीदें
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले मुकाबलों में कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शानदार 57 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। वहीं, दूसरे फेज में कोलकाता की खोज रहे वेंकटेश अय्यर का बल्ला अब तक खूब चला है। वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
वेंकटेश ने अब तक 6 मैच में 201 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं। इस सीजन में कोलकाता की गेंदबाजी वरुण चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंद से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया है। उन्होंने 13 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
राजस्थान प्ले-ऑफ से हो चुकी है बाहर
राजस्थान रॉयल्स मुंबई के खिलाफ मुकाबला हारकर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में ये टीम कोलकाता का खेल बिगाड़ सकती है। राजस्थान अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में यह टीम कई युवा चेहरों को मौका दे सकती है। राजस्थान एविन लेविस और यशस्वी जायसवाल से मैच में जोरदार शुरुआत चाहेगी।
वहीं, टीम को मध्यक्रम में कप्तान संजू सैमसन से उम्मीद होगी। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया एक बार फिर अपनी गेंद से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। राजस्थान लीग का अपना आखिरी मुकाबला जीतकर एक अच्छे नोट पर IPL 2021 का सीजन खत्म करना चाहेगी।