Fri. Nov 1st, 2024

दिल्ली कैपिटल्स को हराने पर होगी RCB की नज़र, टॉप टू में पहुंचने का आखिरी मौका

आईपीएल 14 का लीग राउंड अब समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है. लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं लेकिन आरसीबी की नज़र दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टॉप टू में जगह बनाने पर होगी.

दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष टू में रहना तय है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है. उसके 16 अंक है और नेट रन रेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से कम है.

कप्तान विराट कोहली की नजरें हालांकि चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले पर होंगी. इस मैच से साफ हो जाएगा कि आरसीबी को दूसरे स्थान पर रहने के लिये क्या करना होगा. यह फिलहाल तो असंभव नजर आ रहा है .

एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों के रहते आरसीबी 142 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. नॉकआउट चरण से पहले कप्तान कोहली को इस पर विचार करना होगा चूंकि मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं.

मैक्सवेल अब तक पांच अर्धशतक समेत 447 रन बना चुके हैं जबकि डिविलियर्स अपने चिर परिचित फॉर्म में नजर नहीं आए. कोहली और पडिक्कल से अच्छी शुरूआत मिलने पर आरसीबी का मध्यक्रम कहर बरपा सकता है. पिछले मैच में कोहली का विकेट पहले ही ओवर में गिरने से टीम दबाव में आ गई थी.

दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और लीग चरण के बाद उसका आत्मविश्वास बुलंद है. पृथ्वी शॉ के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत रही है. शिखर धवन 13 मैचों में 501 रन बना चुके हैं. श्रेयस अय्यर और पंत ने भी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें लगातार अच्छा खेलना होगा.

तेज गेंदबाजी में एनरिच नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा और आवेश खान की तिकड़ी ने कमाल किया है. वहीं स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल को खेलना भी आसान नहीं रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *