बैठक संपन्न:शिक्षा के क्षेत्र में जिले को प्रथम स्थान दिलाने में जुटें
जैसलमेर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर के सेमीनार हाॅल में नेशनल एचीवमेंट सर्वे का केआरपी प्रशिक्षण एवं जिला प्रबंधन समिति की बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बेरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बेरवा ने जैसलमेर जिले को आकांक्षी श्रेणी में शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कि इसके लिए शिक्षक एवं विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अभ्यास करवाते हुए दक्षताओं का ज्ञान करवाए।
वहीं फिल्ड इनवेस्टीगेटर को पूर्ण रुप से प्रशिक्षित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। एडीइओ कमल किशोर व्यास ने जिले को आकांक्षी श्रेणी में शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़कर टीम भावना से कार्य करने की बात कही। व्याख्याता उगमदान बाहरठ ने इस सर्वे में डाइट की भूमिका पर विस्तृत विकास डाला तथा केआरपी को सेटेलाईट विद्यालयों में संदर्भ व्यक्तियों के प्रशिक्षण के लिए सुझाव दिए। कार्यक्रम में जमस्त शिक्षा अधिकारी, उपस्थित रहे।