Sat. Nov 2nd, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में आज कोहली Vs पंत:प्लेऑफ से पहले एबी डिविलियर्स को करनी होगी फॉर्म में वापसी, दिल्ली जीत के साथ खत्म करना चाहेगी आखिरी लीग मुकाबला

IPL 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। आज लीग के आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे। हैदराबाद और मुंबई के बीच मुकाबला होगा। वहीं बेंगलुरु और दिल्ली के बीच भिड़ंत होगी। शुक्रवार को दोनों ही मुकाबले एक साथ शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

बेंगलुरु की टीम को पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने चेन्नई को मात दी थी। दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बेंगलुरु दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर अपने खोए हुए आत्मविश्वास को प्राप्त करना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मध्यक्रम है बड़ी परेशानी
दिल्ली के 13 मैच में 20 पॉइंट्स हैं। टीम की सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम का लगातार फ्लॉप होना है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्ला दूसरे लेग में कुछ खास नहीं चल पाया है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 71 रन पर 2 विकेट खोए थे, लेकिन 99 रन तक टीम ने 6 विकेट खो दिए। दूसरे लेग में दिल्ली की ये सबसे बड़ी समस्या रही है। बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली की टीम इस कमी को खत्म करना चाहेगी।

एबी डिविलियर्स को करनी होगी फॉर्म में वापसी
बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को दिल्ली के खिलाफ मैच में फॉर्म में वापसी करनी होगी। टीम को पहली बार IPL चैंपियन बनने के लिए इस खिलाड़ी का फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है। प्ले-ऑफ के मैचों में अगर इस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकले तो बेंगलुरु के चैंपियन बनने की उम्मीद और बढ़ेगी। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली को भी आखिरी लीग मुकाबले में अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हैदराबाद के खिलाफ कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।

मैक्सवेल से एक बार फिर होंगी बेंगलुरु को उम्मीदें
ग्लेन मैक्सवेल IPL के दूसरे फेज में कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 13 मैच में 447 रन बनाए हैं। उन्होंने इसके साथ ही 3 विकेट भी झटके हैं। विराट कोहली को इस खिलाड़ी से आखिरी लीग मुकाबले में काफी उम्मीदें होंगी। लीग में बेंगलुरु को टॉप-2 में आने के लिए दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों को मैच में अपना सब कुछ झोंकना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *