Sat. Nov 23rd, 2024

चेन्नई से हार के बाद बोले पंत, ‘निराशा को बयां करने के लिए नहीं है कोई शब्द

आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में कल चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक बेहद ही करीबी मुकाबले में चार विकेट से मात दी. इसके साथ ही एमएस धोनी की टीम ने रिकॉर्ड नौंवी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में ज्यादातर समय तक हावी रही लेकिन अंत में धोनी के अनुभव के आगे उसकी एक ना चली. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी इस हार के बाद बेहद निराश नजर आए. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे एलिमिनेटर को जीत वो फाइनल में जगह बना लेंगे.

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, “इस तरह से हारना बेहद निराशाजनक है. हम इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं, फिलहाल इसे बयां करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.” टॉम कुर्रन को आखिरी ओवर देने के फैसले पर दिल्ली के कप्तान ने कहा, “टॉम कुर्रन ने आखिरी ओवर से पहले तक पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. इसलिए मैंने सोचा कि निर्णायक ओवर में उनसे गेंदबाजी कराना बेहतर होगा.”

उम्मीद है अगला मैच जीत खेलेंगे फाइनल 

ऋषभ पंत ने कहा, “हमने पहले खेलते हुए अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन चेन्नई की पारी की शुरुआत में हमारी गेंदबाजी खराब रही और हमने बहुत ज्यादा रन दे दिए. वहीं इस मैच में ये हार का सबसे बड़ा कारण साबित हुआ.” साथ ही उन्होंने कहा, “अभी हमारे पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम दूसरे एलिमिनेटर से पहले इस मैच की हार से सबक लेंगे और अपनी गलतियों में सुधार कर फाइनल में जगह बनाएंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *