Sat. Nov 23rd, 2024

बिजली कंपनी ने लगाए चार कैंप:22 शिकायतें, सबसे ज्यादा 93 बिजली बिल अधिक आने की, आज से खराब मीटर बदले जाएंगे

उज्जैन बिजली कंपनी के महानंदा जोन व कियोस्क जोन सहित चार जोन पर आयोजित किए गए कैंप में बिजली सेवाओं से संबंधित कुल 122 शिकायतें पहुंची। इनमें सबसे ज्यादा 93 शिकायतें बिजली बिलों को लेकर थी। बिजली की खपत से ज्यादा यूनिट के बिल लोगों को जारी किए गए थे, जिनकी जांच की जाकर सुधार किया है।

मीटर में खराबी की 14 शिकायतों को दर्ज कर लिया है, अब उन्हें बदलने का कार्य सोमवार से शुरू होगा। स्मार्ट मीटर और डिजिटल इलेक्ट्राॅनिक मीटर का डेमोस्ट्रेशन कर लोगों को बताया गया कि स्मार्ट मीटर और पुराने मीटर में खपत में कोई अंतर नहीं है। कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत ने बताया कियोस्क जोन, मक्सी रोड जोन और महानंदा जोन व महाश्वेतानगर जोन में कैंप लगाए थे।

कुल 122 शिकायतें आई थी। बिल की 93 शिकायतें थी, जिनका निराकरण किया है। मैदानी अमले को मौके पर भेजकर रीडिंग चेक करवाई गई। खपत से ज्यादा यूनिट का बिल पाया जाने पर सुधार किया गया। मीटर में खराबी संबंधी 14 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें सोमवार से मीटर बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *