बिजली संकट गहराया:2 इकाइयों से ही हो रहा बिजली उत्पादन, 4 दिन का कोयला बचा
सूरतगढ़ थर्मल परियोजना में छह इकाइयां अभी भी बंद है। 250 मेगावाट की 1 नं. व 660 मेगावाट की 8 नंबर इकाई से लगातार बिजली का उत्पादन हो रहा है। परियोजना के कॉल हैंडलिंग प्लांट में दोनों इकाइयों के लिए 4 दिन के कोयले का स्टॉक बचा है। वहीं, प्रतिदिन 2-3 कोयले के रैक थर्मल परियोजना में पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार थर्मल की 250 मेगावाट की 1 नंबर इकाई से लगातार बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। वहीं, 660 मेगावाट की 8 नंबर इकाई से 7 अक्टूबर से व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया गया था।
ऐसे में इकाई से लगातार बिजली का उत्पादन करने के लिए 660 मेगावाट की 7 नंबर इकाई से बिजली का उत्पादन बंद कर दिया। थर्मल अधिकारियों के अनुसार कोयला खदानों से आ रहे कोयले में नमी है। कोयले से भरी ट्रेनें रास्तों में खड़ी है। दोनों इकाइयों से लगातार उत्पादन के लिए प्रतिदिन रैक आ रही है। जानकारी के अनुसार थर्मल की 1 व 8 नंबर की इकाई से जयपुर एलडी के आदेश पर ही लगातार बिजली का उत्पादन हो रहा है। ऐसे में 250 मेगावाट की 5 इकाइयों व 660 मेगावाट की 7 नंबर इकाई से बिजली का उत्पादन बंद है। इससे प्रदेश में भी बिजली संकट गहरा कॉल हैंडलिंग प्लांट के इंचार्ज एमआर चाचाण ने बताया कि एलडी के आदेश पर 2 इकाइयों उत्पादन हो रहा है। दोनों इकाइयों के लिए अभी 4 दिन का स्टॉक है।