Sat. Nov 2nd, 2024

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय:स्कूलाें में 18 की जगह 41 तरह के खेल खेले जाएंगे

जैसलमेर खेलों को बढ़ावा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने स्कूली खेलाें में 23 नए खेल शामिल किए हैं। अब स्कूली स्टूडेंट्स 41 तरह के खेल में भाग ले सकेंगे। अभी तक स्कूलाें में 18 खेलाें की ही व्यवस्था थी। हालांकि निदेशालय ने अभी तक खेलों का कैलेंडर जारी नहीं किया है।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष में क्रिकेट, छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष में कुश्ती, छात्र-छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष में टेनिस व क्रिकेट के खेल जाेड़े हैं। वहीं छात्र-छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष में साइक्लिंग, वर्ग 17 व 19 वर्ष में ताइक्वांडो, वर्ग 17 वर्ष में बैडमिंटन, वर्ग 17 व 19 वर्ष में बॉक्सिंग, वर्ग 17 व 19 वर्ष में स्पीड बॉल, वर्ग 17 वर्ष में शतरंज, वर्ग 17 व 19 वर्ष में नेट बॉल, 19 वर्ष अायु वर्ग में थ्रो बॉल, 17 वर्ष आयु वर्ग में रोल बॉल, 17 व 19 आयु वर्ग में टेनिस, वाॅलीबॉल, टग ऑफ वार, सतोलिया व सुपर सेवन क्रिकेट शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि टेनिस क्रिकेट, साइक्लिंग, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्पीड बॉल, शतरंज आदि की नियमावली विभाग द्वारा बाद में जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *