कोलकाता के हाथों हार के बाद कोहली का बड़ा बयान, ‘अपने आखिरी IPL मैच तक RCB के लिए ही खेलूंगा
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कल कोलकाता के हाथों हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पारी का अंत हो गया. आईपीएल के 9 सीजन में आरसीबी की कमान संभालने वाले कोहली ने इस दौरान कई उतार चढ़ाव देखे. मैच के बाद कोहली ने कहा कि उन्होंने एक कप्तान के तौर पर फ्रेंचाइजी को अपना शत प्रतिशत दिया. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो जब तक आईपीएल में खेलेंगे RCB के लिए ही खेलेंगे. कोहली की कप्तानी में RCB ने आईपीएल में 140 मैच खेले. जिनमें से उसे 64 मैचों में जीत और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा चार मैच बेनतीजा निकलें.
मैच के बाद कोहली ने कहा, “मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैंने RCB के लिए हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. मुझे नहीं पता कि और लोगों का क्या मानना है. हालांकि मैं एक बात कह सकता हूं कि मैंने हर साल बतौर कप्तान फ्रेंचाइजी को अपना 120 प्रतिशत कमिटमेंट देने की कोशिश की है.” साथ ही कोहली ने कहा, “आईपीएल में मैं अपने आपको कहीं और खेलता नहीं देखता. दुनिया भले ही कई अन्य बातों को अहम मानती होगी लेकिन मेरे लिए लॉयल्टी से बढ़कर कुछ नहीं है. फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझ पर अपना भरोसा जताया है और मैं भी जब तक आईपीएल खेलूंगा, RCB के लिए ही खेलूंगा.”
अब एक प्लेयर के तौर पर शुरू करुंगा नई पारी
विराट कोहली ने कहा, “मैंने RCB कैंप में इस तरह का कल्चर बनाने की कोशिश की है कि युवा खिलाड़ी बेखौफ और खुद पर यकीन के साथ क्रिकेट खेल सकें. यही मैंने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी किया है.” साथ ही कोहली ने कहा, “अब मैं एक प्लेयर के तौर पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. अगले तीन सालों में हम सब मिलकर RCB को नए सिरे से तैयार करेंगे और ऐसे लोगों को साथ लाएंगे जो इस फ्रेंचाइजी को आने वाले समय में लीड कर सकें.”