बिजली कटौती:जिला मुख्यालय के अलावा सभी जगह बिजली कटौती
करौली थर्मल पावर प्लांट में कोयले की कमी के चलते बिजली का उत्पादन कम हो रहा है जिसके कारण बिजली निगम के उच्च अधिकारियों ने सभी जिलों में बिजली की कटौती किए जाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अन्य नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्र हिंडौन टोडाभीम, सपोटरा में शाम 5:00 से 6:00 बजे तक 1 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है तो सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 4 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।
उन्होंने बताया कि करौली जिले को 220 केवी के जीएसएस गंगापुर मंडावर एवं हिंडौन से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की जाती है जिसमें 220 के वी गंगापुर से सपोटरा एवं कैलादेवी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में मंडावर से टोडाभीम ग्रामीण क्षेत्र को तथा हिंडौन से करौली एवं हिंडौन की 60% ग्रामीण क्षेत्र को बिजली सप्लाई की जाती है। तीनों जगह उसे रोटेशन में बिजली की कटौती की जा रही है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का समय निश्चित नहीं है।