मोटो E40 लो-बजट फोन लॉन्च:इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलेगा, रियर में ट्रिपल कैमरे के सेटअप से लैस होगा
मोटोरोला ने अपनी E सीरीज के फोन मोटो E40 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लेनोवो ब्रांड का हिस्सा है। मोटोरोला का यह फोन 90Hz डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें दो कलर ऑप्शन और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।भारतीय मार्केट में मोटो E40 का मुकाबला रियलमी C21Y (8,999 रुपए), सैमसंग गैलेक्सी M12 (10,299 रुपए), इनफिनिक्स हॉट 11 (9,499 रुपए) से होगा।
मोटो E40 की कीमत 9,499 रुपए होगी
मोटो E40 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। फोन में कार्बन ग्रे और पिंक ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
मोटो E40 के स्पेसिफिकेशन
- फोन में HD+ (720×1,600 पिक्सल) का 6.5 इंच के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MyUX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- फोन के बैक में फिजिकल फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही, यह फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।
- फोन में Unisoc T700 SoC प्रोसेसर के साथ 4GB का ऑप्शन मिलता है।
- मोटो E40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल माइक्रो शूटर f/2.4 लेंस के साथ मिलता है। फोन का रियर कैमरा पोट्रेट मोड, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, HDR नाइट विजन, मैक्रो विजन और प्रो मोड को सपोर्ट करता है। सेल्फी के फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। जो f/2.0 लेंस के साथ आता है।
- फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती मिलती है।
- कनेक्टिविटी के फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, FM रेडियो और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। फोन का वजन 198 ग्राम का है।