मोर्गन ने नरेन को बताया T20 का ‘True Legend’, अगले मैच से पहले रसेल के फिट होने पर कही ये बात
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मुकाबले में कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मात दी. टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन को इस जीत का श्रेय दिया है. साथ ही उन्होंने नरेन को टी20 का लिजेंड क्रिकेटर बताया है. बता दें कि नरेन ने कल बैंगलोर की पारी में 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. इसके बाद उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल हालात में टीम के लिए ताबड़तोड़ 25 रनों की शानदार पारी भी खेली. अगले मैच से पहले टीम के एक अन्य स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की फिटनेस को लेकर भी मोर्गन ने अपडेट दिया है.
कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच के बाद कहा, “नरेन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इस मैच में हमारी जीत को बेहद आसान बना दिया. आज शारजाह जा विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर नजर आ रहा था. इसके बावजूद नरेन ने यहां कमाल की गेंदबाजी की. पॉवरप्ले के बाद हम लगातार बैंगलोर के विकेट लेते रहे. साथ ही उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से नरेन टी20 क्रिकेट के एक बहुत बड़े लिजेंड हैं. हमें ख़ुशी है कि वो हमारी टीम का हिस्सा हैं.”
हमारी वापसी ने सब को चौंका दिया है- मोर्गन
भारत में खेले गए आईपीएल के पहले फेज में KKR की टीम संघर्ष करती नजर आ रही थी. यूएई में दूसरे फेज की शुरुआत में किसी को भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन टीम ने इस फेज में शानदार खेल दिखाया और अब कल वो दिल्ली के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में भिड़ेगी. टीम की वापसी को लेकर कप्तान मोर्गन ने कहा, “हमारे लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. हम बस किसी भी तरह टूर्नामेंट में कमबैक करना चाहते थे. हमने यूएई में जिस तरह का क्रिकेट खेला है और जो कन्सिस्टेन्सी दिखाई है उसने सभी को चौंका दिया है.”
दिल्ली के खिलाफ रसेल की वापसी पर मोर्गन ने कही ये बात