जल समस्या:500 मीटर दूर पाइप लाइन पर 4 किमी. से लाते हैं पानी
पोकरण ग्राम पंचायत नेडान के राजस्व गांव मदासर में ताराराम की ढाणी में पानी की गंभीर समस्या है। इस ढाणी से 500 मीटर की दूरी से पाइप लाइन निकल रही है, लेकिन इस ढाणी वासियों की समस्या कौन सुने। समाज सेवी शिवदानसिंह ने बताया कि इस ढाणी में 10 से 15 घरों की आबादी होने पर एक सार्वजनिक टांके को पाइप लाइन से जोड़ने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के चक्कर काट थक चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस ढाणी के नजदीक जलाशय नहीं होने के कारण ढाणीवासियों को मदासर गांव से या नेडान से पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। जिसकी उन्हें भारी रकम चुकानी पड़ती है। पशुओं को गांव जाकर पानी पिलाना होता है। ढाणीवासी आज भी पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मदासर गांव में पानी नहीं मिलने पर 1500 रुपए देकर मजबूरी में पानी के टैंकर डलवाना पड़ता है। ढाणीवासी पिछले 4 वर्ष से चक्कर काट कर एक ही फरियाद लगा रही है कि 500 मीटर पाइप लाइन की व्यवस्था कर सार्वजनिक टांके को जोड़ा जाए लेकिन जनप्रतिनिधि भी मात्र आश्वासन दे रहे हैं।