Tue. Apr 29th, 2025

रवानगी:सीनियर फुटबाल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बारां रवाना

धौलपुर जिला फुटबाल संघ की सीनियर टीम शुक्रवार को बारां जिले के लिए रवाना हो गई। टीम में खिलाड़ी प्रतीक यादव, मनमित सिंह, अंगद सिंह तोमर, अमित सेन, अल्फेज़ खान, नकुल कुमार, आयुष तिवारी, निखिल पथरोर, प्रशांत तिवारी, पौरस, संदीप, पुष्पेंद्र, लखन, सुलेमान, तिनष्क, कुनाल और अजन के साथ कोच संदीप राना रवाना हुए।

कोच संदीप राना ने बताया कि खिलाड़ियों में खेल के प्रति काफी उत्साह है। एेसे में खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर वापस लौटेंगे। बस स्टैंड पर टीम को रवाना करने के लिए डा.राधेश्याम गर्ग, गुरमीत मान, गजेंद्र सिंह राना,अमृत लाल (खेल विभाग बाबू), हरि बाबू, राकेश परमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *