केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जैसलमेर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर के सीमावर्ती गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। केबिनेट मंत्री सालेह माेहम्मद ने शुक्रवार को शाहगढ़, बांधा, लंगतला, आसूतार व मांधला सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान लंगतला में ग्रामीणों में बंद स्कूल को खुलवाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री से बात कर जल्द से जल्द स्कूल खुलवाने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही आसूतार सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों ने कटाण क्षेत्र की मांग की। जिस पर भी मंत्री ने उन्हें इस पर शीघ्र कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। विभिन्न गांवों के दौरे में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री द्वारा तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों को अधिक से अधिक फायदा लेने की भी बात कही।
मंत्री ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से प्रशासन आपके गांव आपके घर तक आ गया है। अब आप अपनी वाजिब समस्याओं का आयोजित शिविर में पहुंचकर लाभ ले। गांवों के दौरे के दौरान आसूतार में ग्रामीणों ने पर्याप्त नहरी पानी की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गोलीबारी प्रक्रिया से ग्रामीणों की बारी पिट जाती है।
इसके बाद उन्हें जलापूर्ति नहीं होती। जिससे ग्रामीणों व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गोलबारी प्रक्रिया को हटाकर फिर से चक्रीय प्रणाली लागू करने की मांग की। ताकि बारी पिटने की स्थिति में अगली बार किसानों को बकाया पानी की भी आपूर्ति हो सके।