बिजली आपूर्ति बाधित:आज तीन घंटे बिजली बंद
जैसलमेर शहर के जवाहर अस्पताल के 33/11 केवी जीएसएस से निकलने वाले वाले 11 केवी के फीडर की शनिवार को दीपावली के तहत मरम्मत किए जाने से सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे गोल्डन सिटी हॉस्पीटल, सम रोड़, कलेक्ट्रेट कार्यालय, एएसपी कार्यालय, जज आवास, इंडोर स्टेडियम, बीएसएफ, जीएडी कॉलोनी सहित आस पास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
पोकरण | शहर के 132 केवी जीएसएस पर दीपावली त्योहार को देखते हुए डिस्कॉम द्वारा मेंटिनेंस कार्य करवाया जा रहा है। जिसके चलते शनिवार को तीन घंटे बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। डिस्कॉम के एईएन मनीष कुमार ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए डिस्कॉम द्वारा शहर के 132 केवी जीएसएस पर सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए डिस्कॉम द्वारा मेंटिनेंस कार्य करवाया जा रहा है।