खराब फॉर्म से जूझ रहे ओएन मोर्गन वर्ल्ड कप में टीम की जीत के लिए बाहर बैठने को भी तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करने वाले इंग्लैंड टीम के कैप्टन ओएन मोर्गन ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में वह टीम की जीत के लिए बाहर बैठने के लिए भी तैयार हैं क्योंकि उनके लिए टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है। ओएन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इंग्लैंड ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं IPLके इस सीजन में KKR को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।
मोर्गन ने BBC को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप में टीम के लिए रोड़ा नहीं बनूंगा। मैने रन कम बनाए हैं, लेकिन मेरी बल्लेबाजी अच्छी रही है। मैं अभी अच्छा नहीं खेल पा रहा हूं, इसलिए मेरी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। मैं टीम की जीत के लिए बाहर भी बैठने के लिए तैयार हूं।’
IPLमें 11.08 की औसत से बनाए रन
मोर्गन ने IPLके इस सीजन के खेले 17 मैचों में11.08 की औसत से 133 रन बनाए। वहीं IPLकी अंतिम 9 पारियों में सिर्फ एक बार दहाई के आंकड़े को छू सके थे। हालांकि, खराब फॉर्म के बाद भी वे IPLफाइनल में उतरे थे और सिर्फ 4 रन बना सके थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल इंग्लैंड के लिए सात टी20 पारियों में 11.71 की औसत से केवल 82 रन बनाए हैं।
मोर्गन की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी
मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। टीम जीत के करीब भी पहुंच गई थी, लेकिन अंतिम ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स की 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को चैंपियन बना दिया था।
इंडिया के खिलाफ वार्मअप मैच में नहीं खेले थे मोर्गन
इंडिया के खिलाफ वार्मअप मैच में मोर्गन ने नहीं खेला था। इस मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।