Sat. Nov 2nd, 2024

राेडवेज:बीकानेर डिपाे काे चाहिए 42 परिचालक, केवल चार ही मिले

बीकानेर राजस्थान राेडवेज के बीकानेर डिपाे में परिचालकाें की लंबी समय से चल रही कमी अब भी पूरी नहीं हाे पाई है। वजह प्रदेश में राेडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने हालही में 258 परिचालकाें काे नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इसमें बीकानेर डिपाे काे महज चार ही परिचालक मिले हैं, जबकि आवश्यकता 42 की है। स्टाफ की कमी के चलते बीकानेर डिपाे नई बसाें काे शुरू नहीं कर पा रहा है।

इस समस्या के चलते स्टाफ काे अवकाश व साप्ताहिक अवकाश में भी दिक्कत आ रही है। वर्तमान में बीकानेर डिपाे के बेडे में 100 बसें हैं, जिसमें 43 अनुबंधित बसें। इन्हें संचालित करने के लिए राेडवेज काे 198 परिचालकाें की आवश्यकता है। डिपाे के पास 132 परिचालक व 24 बस सारथी है। बावजूद 42 परिचालक कम है। डिपाे काे उम्मीद थी कि नए परिचालकाें में डिपाे काे उनकी डिमांड के अनुसार स्टाफ मिलेगा। ऐसा नहीं हुआ है। बीकानेर डिपाे की मुख्य प्रबंधक इंद्रा गाेदारा ने बताया कि नियुक्ति दिने का निर्णय कमेटी की अनुशंसा पर किया गया। बीकानेर डिपाे काे चार, अनूपगढ़ काे छह, श्रीगंगानगर काे पांच, हनुमानगढ़ काे नाै व सरदारशहर डिपाे काे पांच परिचालक मिले है, जाे स्टाफ की कमी काे देखते हुए नाकाफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *