Sat. Nov 2nd, 2024

वेदर अपडेट:गांवों में बारिश से ठंडा हुआ मौसम, शहर रहा सूखा, 4 डिग्री गिरा पारा

बीकानेर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर बीकानेर में बादल छाए रहने तक ही हुअा। भले ही प्रदेश के विभिन्न हिस्साें में बारिश हुई हाे लेकिन बीकानेर में बादल छाए रहे। इस वजह से तापमान में जरूर अंतर आया। दिन का जाे तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के नीचे नहीं आ रहा था वह साेमवार काे 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यानी बीते 24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस के गिरावट हुई लेकिन रात के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस के बढ़ाेतरी हुई जिसके कारण न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरी ओर नापासर में शाम साढ़े पांच बजे के आसपास तेज बारिश शुरू हुई। हालांकि जिले में और कहीं से बारिश खबर नहीं आई लेकिन नापासर और उसके आसपास तेज बारिश हाेने से ठंडक बढ़ गई।

मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव का असर मंगलवार तक रहेगा। उसके बाद आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर नोखा में सोमवार की शाम को करीब 25 मिनट तेज बारिश हुई। खेत में पीली पड़ चुकी फसलों पर बारिश के बाद किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरों को और अधिक गहरा कर दिया। वहीं जसरासर में भी झमाझम बारिश होने से ठंड का अहसास बढ़ गया। बारिश शुरू होते ही अपनी फसलों की ओर देखने लगे। खेतों में पककर तैयारी खड़ी फसलें एकबारगी गीली हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *