वेदर अपडेट:पश्चिमी विक्षाेभ का असर दिन का पारा 37 डिग्री पार
बाड़मेर पश्चिमी विक्षाेभ के कारण तापमान मंगलवार को स्थिर रहा। हालांकि दिन में हल्के बादल छाए रहे। दिन में धूप का असर रहा। वहीं शाम को गुलाबी सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया। माैसम वैज्ञानिकाें ने आगामी 24 घंटाें तक ऐसा ही माैसम बना रहने की संभावना जताई है। क्षेत्र में सुबह सूर्याेदय के बाद 10 बजे तक धूप खिली रही। इसके बाद ठंडी हवाएं चलने के साथ ही आसमान में काले बादलाें की आवाजाही शुरू हाे गई।
माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि पश्चिमी विक्षाेभ के कारण माैसम बदला है। इससे अलग-अलग क्षेत्राें में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। माैसम विभाग के अनुसार मंगलवार काे अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम काे आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे तथा ठंडी हवाएं चल रही थी। बुधवार काे भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।