Fri. Nov 1st, 2024

एडम गिलक्रिस्ट की ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी, कहा- टी20 विश्व कप और एशेज जीतो, नहीं तो…

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट  ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) और एशेज सीरीज जीतने में असफल रही तो उसे झटके के लिए तैयार रहना होगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सातवें स्थान पर है.

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, कई पद दांव पर लगे हैं. कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विशेष रूप से हेड कोच जस्टिन लैंगर के लिए असंतोष को देख सकता है. टीम के साथ उनके बहुत प्रलेखित संबंध हैं. मुझे नहीं लगता कि लोग सिर्फ आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने और आसानी से हार मानने की बात को बहुत ज्यादा स्वीकार कर लेंगे.”

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, “उन्हें इस टूर्नामेंट में और फिर दिसंबर-जनवरी में एशेज सीरीज में अपनी छाप छोड़नी होगी. अगर एशेज को कम से कम बरकरार नहीं रख पाते हैं तो कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए परेशानी होगी, क्योंकि इसका मतलब होगा कि उन्होंने प्रदर्शन नहीं किया है और लैंगर की पोजीशन भी नीचे आएगी.”

जॉर्ज बेली ने चुनी थी टी20 विश्व कप टीम

2021 टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा था कि इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में ना सिर्फ दूसरो को कड़ी चुनौती देना का माद्दा है बल्कि यह टीम वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम कर सकती है.

2021 टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- आरोन फिंच (कप्तान), एशटन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मिशेल मॉर्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वैपसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *