Fri. Nov 1st, 2024

टी20 विश्व कप: टी20 विश्व कप में इन पांच बल्लेबाज़ों पर रहेंगी सभी की नजरें

टी20 विश्व कप  क्रिकेट के महाकुंभ का बिगुल बज गया है. हालांकि, अभी 2021 टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. 23 अक्टूबर से टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज की शुरुआत होगी. क्वालीफाइंग स्टेज में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें से चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर 23 अक्टूबर से ट्रॉफी के लिए 12 टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं कि टूर्नामेंट में किन पांच बल्लेबाज़ों पर दुनिया भर की नजरें टिकी रहने वाली हैं.

विराट कोहली 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही एलान कर चुके हैं कि वह इस विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में बतौर कप्तान यह उनका पहला और आखिरी टी20 विश्व कप होगा. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 78*, 36* और 55* की पारी खेली हैं. 3 में से 2 मैच में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. वह पाक के खिलाफ टी20 विश्व कप में अभी तक आउट नहीं हुए हैं.

बाबर आज़म 
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह 2016 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. टी20 इंटरनेशनल के 61 मैचों में बाबर के नाम 46.89 की औसत से 2204 रन हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक लगाया है.

केएल राहुल 
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल ने 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वह 2021 टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 48 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राहुल के नाम 39.92 की औसत और 142.19 की स्ट्राइक रेट से 1557 रन दर्ज हैं. राहुल के नाम टी20 इंटरनेशनल में दो शतक भी हैं. ऐसे में राहुल पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

आईपीएल 2021 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वैसे भी मैक्सवेल को यूएई की पिचें बहुत ज्यादा रास आती हैं. वह यहां खुलकर खेलते हैं और बड़े बड़े स्कोर बनाते हैं. 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मैक्सवेल के नाम 158.93 के स्ट्राइक रेट से 1780 रन हैं.

क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक भी 2021 टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के बड़े दावेदार हैं. डिकॉक आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मुंबई इंडियंस के खेले थे और कुछ मैचों में शानदार पारियां भी खेली थीं. ऐसे में वह टूर्नामेंट में कमाल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *