डेंगू मुक्त अभियान:3 नवंबर तक चलाया जाएगा डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान
जैसलमेर जिले में आगामी 3 नवंबर तक डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत विभाग द्वारा स्थानीय विभागों के साथ मिलकर एंटीलार्वा गतिविधियां संचालित की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस जैसी मौसमी बीमारियों का सामना करने के लिए जिले में कन्ट्रोल रुम स्थापित करने के साथ ही रेपिड रिस्पोंस टीमों का गठन किया गया है।
अभियान अंतर्गत जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 4 तथा प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी स्तर पर एक एक रेपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया हैं। जिले में आशा, एएनएम व सीएचओ के गठित दलों ने घर घर सर्वे कर बुखार के रोगियों को चिन्हित करने, बीमार को दवा प्रदान करने व एन्टी लार्वा गतिविधियां संबंधी कार्य किए जा रहे है।
राज्य स्तर से चिकित्सा कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है। जिले में मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ एवं सेक्टर स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया गया है।