Sat. Nov 2nd, 2024

जोधपुर में 23 को पानी नहीं आएगा:जोधपुर के विभिन्न फिल्टर हाउस पर रखरखाव के कारण 23 की सप्लाई 24 को और 24 की 25 को होगी

जोधपुर कायलाना पम्प हाउस एवं सुरपुरा, चौपासनी, तखत सागर व झालामंड फिल्टर में रखरखाव एवं सफाई के कारण जोधपुर शहरी पेयजल वितरण संबंधित सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों में 23 अक्टूबर को होने वाली जलापूर्ति 24 अक्टूबर को तथा 24 अक्टूबर को होने वाली जलापूर्ति 25 को होगी। जिससे यह क्षेत्र प्रभावित रहें

सरस्वती नगर एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में 23 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 24अक्टूबर को की जाने वाली जला पूर्ति 25.को व 25 अक्टूबर को की जाने वाली जलापूर्ति 26 अक्टूबर को होगी।

कायलाना पम्प हाउस संबंधित क्षेत्र

जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र समस्त प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर व कबीनगर जल वितरण क्षेत्र मसुरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा जलवितरण क्षेत्र नागोरी गेट के बाहर का क्षेत्र, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था आदि

 चौपासनी फिल्टर हाउस, तखत सागर फिल्टर हाउस एव झालामण्ड फिल्टर हाउस से संबंधित क्षेत्र

ज्यूडिशियल एकेडमी हाई कोर्ट सागरिया फाटा क्षेत्र जाटो की ढाणी के उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र रिको कृष्णा नगर, करणी नगर, मीरा नगर झालामण्ड क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र आदि, कुडी भगतासनी सैक्टर 1 से 9 से संबंधित क्षेत्र पृथ्वीराज गर जनता कॉलोनी, मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, के के कॉलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिंग स्टेशन से जलापूर्ति ने वाले सभी क्षेत्र पंचवटी कॉलोनी, राईकाबाग क्षेत्र सर्किटहाउस, गणेशपुरा, ईस्ट एवं वेस्ट पटेल कॉलोनी, सुभाषचाक कृष्णमन्दिर क्षेत्र एयरफॉर्स क्षेत्र गोल्फकोर्स, सेन्ट्रल स्कूल स्कीम, अभयगढ़ सरदार क्लब, शिव मंदिर एस.आर. कमला नेहरू गर जीएसआर सुथला जीएसआर से संबंधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सेक्टर ए.बी.सी. डी. एवं विस्तार डिफेंस कॉलोनी, चादणा खर, ज्योति नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, सुथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर डीआइजी फिरोजखा कॉलोनी, जोशी कालोनी, कॉलोनी, हुडको क्वार्टर गुरो का तालाब का कुछ क्षेत्र आदि, चौपासनी फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र, महावीर पुरम शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट विजयनगर आदि क्षेत्र चौपासनी हाउसिंग बोर्ड समस्त सैक्टर 1-25 देवनगर भटटी की बावडी, देवनगर की से संबंधित क्षेत्र शास्त्री नगर समस्त सेक्टर न्यू पॉवर हाउस रोड, हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया हडडी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआ बासनी ॥ फेस, पालरोड के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराया, कनिष्का, मशापुर्णा, एम्स रोड कॉलोनिया रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुड़ी कॉलोनिया वैष्णव नगर, शंकर नगरपीएफ आफिस के पास का क्षेत्र।

– सुरपुरा फिल्टर हाउस संबंधित क्षेत्र

इन्द्राकॉलोनी, पोलोप्रथन एवं द्वितीय, धर्मनारायण जी का हत्था मौरासी कॉलोनी, राममोहल्ला, नागौरीगठ, रामबाग, घेतानाडी, महामन्दिर, मानसागर, बीजएस समस्त क्षेत्र, गांधीपुरा, मानजी का हत्था पावटा ए. बी. सी रोड, महावीरनगर, बुलजारनगर, शक्तिनगर, शिवशक्तिनगर महादेवनगर परिहारनगर, भदवासिया, सासीबस्ती, उदयमन्दिर हरिजनवरती कागा क्षेत्र, दरणा कॉलोनी, रामसागर, राजीवगांधी कॉलोनी, गांधीनगर, शिवसागर माता का थान समस्त क्षेत्र अशोक कॉलोनी माखरबाडा, बलसागर क्षेत्र 8 मील नागौरीबेरा, मण्डोर क्षेत्र मगरापूजला क्षेत्र, पहाडगंज प्रथम एवं द्वितीय, सुखालाबेरा, पदालाबेरा, दलीपनगर, नान्दडी, डिगाडी क्षेत्र, शिकारगढ़ क्षेत्र उगमजी का बगला. मोहनपुरा, अजीतकॉलोनी, सेनापति भवन क्षेत्र, चौराहा सेन्ट्रलजेल क्षेत्र इत्यादि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *