टी20 वर्ल्ड कप : इंग्लैंड टीम में नहीं हैं स्टोक्स और आर्चर, जेसन रॉय ने बताया शर्मनाक
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर नहीं आएंगे. स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक पर हैं तो आर्चर दाहिनी कोहनी में फ्रेक्चर के कारण टीम से बाहर हैं.
स्टोक्स और ऑर्चर के टीम में नहीं होने पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने शर्मनाक बताया है. हालांकि रॉय ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की टीम में काफी गहराई है. उन्होंने उम्मीद जताई की इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी. अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स के लिए खेल रहे जेसन रॉय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यह समस्या है, यह शर्मनाक है. लेकिन दोनों फिर से स्वस्थ होने की राह पर हैं.
स्टोक्स और आर्चर के अलावा ऑलराउंडर सैम करेन भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हैं. जेसन रॉय ने कहा कि अगर आप अभी टीम की गहराई देखेंगे तो इंग्लैंड के पास काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौका पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे और काफी प्रतिभाशाली हैं.
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.