टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर:आयरलैंड को हराकर भारत के ग्रुप में पहुंचा नामीबिया; 8 विकेट से जीता मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैचों में नामीबिया ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। मैच में मिली जीत के साथ ही नामीबिया ने सुपर-12 के लिए टीम इंडिया के ग्रुप में जगह बना ली है जबकि आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 125/8 का स्कोर बनाया। टीम के लिए ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने (38) रनों की पारी खेली। वहीं, नामीबिया के लिए जॉन फ्रिलिंक 3 विकेट लेने में सफल रहे।
126 रनों के टारगेट को नामीबिया ने 18.3 ओवर के खेल में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने (53) रनों की नाबाद पारी खेली। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंफर ने 2 विकेट हासिल किए।
भारत के ग्रुप में नामीबिया
नामीबिया के क्वालिफायर राउंड के तीन मैचों में ये दूसरी जीत रही। हालांकि इस ग्रुप से आयरलैंड को सुपर-12 में पहुंचने के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट में आगे क्वालिफाई किया। जीत के साथ ही नामीबिया ने चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर-12 में भारत के ग्रुप में जगह बना ली है। इस ग्रुप में पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है जो टेबल टॉपर होने के चलते पहले ही सुपर-12 में पहुंच चुकी है।
डेविड विसे का डबल धमाल
नामीबिया की जीत में डेविड विसे ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया। पहले उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए और बाद में 14 गेंदों पर 28 रनों की नाबाद पारी खेली। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ भी उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था