जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता:फुटबॉल में नया खेड़ा, तनिष्क अकेडमी के छात्र जीते, जूडो में सलोनी, सौरभ अगले दौर में, हॉकी में भीमगंजमंडी स्कूल जीता
कोटा स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता विजयवीर क्लब कुन्हाड़ी मैदान पर खेली जा रही है। शुक्रवार को प्रतियोगिता में 4 मुकाबले हुए जिसमें नया खेड़ा, तनिष्क अकेडमी, मित्तल इंटरनेशनल नया अपने-अपने मैच जीत लिए। प्रतियोगिता में पहला मुकाबला छात्रा वर्ग का हुआ, जिसमें भीमगंजमंडी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नया खेड़ा स्कूल के बीच मैच हुआ। नया खेड़ा स्कूल ने मैच जीता। दूसरा मैच में तनिष्क एकेडमी ने मित्तल इंटरनेशनल स्कूल को हराया। छात्र वर्ग में मित्तल इंटरनेशनल स्कूल ने गुरु नानक स्कूल को हराया।
दूसरे मुकाबले में तनिष्क एकेडमी ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल री चिड़िया को हराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनिया राठौर ने की। मुख्य अतिथि सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला रहे। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सुमन मेहरा मौजूद रहे।
तैराकी में रामप्रसाद ने बाजी मारी
तैराकी 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रामप्रसाद प्रथम, सूरज कुमार द्वितीय, विशाल कुमार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में जिया जनार्दन प्रथम, शनाया यादव द्वितीय, मनीषा खखेरा तृतीय रहीं। 50 मीटर छात्र ब्रेस्टस्ट्रोक हर्षवर्धन खारोल प्रथम, हर्षित खारोल द्वितीय व पवन सुमन राजकीय माध्यमिक विद्यालय बावड़ी खेड़ा तृतीय रहे।
हॉकी में भीमगंजमंडी स्कूल ने मैच जीता
हॉकी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंद्रेसल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा को 2-0 से जवाहरलाल नेहरू भीममंडी विद्यालय ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनियानी को 3-2 के अंतर से हराया सेंट्रल अकैडमी शिक्षांतर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकेत को 3-0 से हराया।
हैंडबॉल में रामावि कादीहेड़ा जीता
उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा प्रकोष्ठ कोटा सुमन शर्मा ने बताया कि हैंडबॉल छात्र वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कादीहेड़ा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव को 10-7 के अंतर से हराया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंदी फली को 8-4 के अंतर से हराया। छात्रा वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कादीहेड़ा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा को 3-0 के अंतर से हराया।
जूडो में सलोनी, सौरभ अगले दौर में
17 वर्ष छात्रा वर्ग सलोनी अग्रवाल, भारती चौधरी, मीनाक्षी गुर्जर और छात्र वर्ग में विक्रम, मारू भाट, पुलकित, गौरव कश्यप, सौरभ गुर्जर अगले दौर में पहुंचे।