Sat. Nov 23rd, 2024

बागेश्वर…#नीरो की बंसी : सरकारी तंत्र हैली पैड में बैठकर चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

बागेश्वर। जिले में दो दिन से भारी बारिश के चलते हुए नुकसान पर जिला कांग्रेस ने नाराजगी जतायी है।

कांग्रेस ने आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार और प्रशासन पर हमला बोल दिया। कांग्रेस जिला मीडिया कोर्डिनेटर हरीश ऐठानी ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद सरकार और प्रशासनिक तंत्र सोया रहा।

इस वजह से आपदा से जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ है। शनिवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सामने आपदा बचाव व राहत कार्य में हो रही ढिलाई पर रोष व्यक्त किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी तंत्र की लापरवाही की वजह से कई पर्यटकों व स्थानीय लोगों की जान पर आ पड़ी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के स्थानीय जनप्रतिनिधि फोटो खिंचवा कर और कई घंटों तक बेवजह हैलीपैड में बैठकर मात्र रस्म अदायगी कर रहें हैं। आपदा में कई घर बर्बाद हो गए हैं। ऐठानी ने कहा इस आपद में स्थानीय जनप्रतिनिधि इस कहावत ’रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था’ चरितार्थ करते दिखाई दिए। कोरोना महामारी को झेल रही जनता को आपदा ने झकझोर दिया है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र टंगड़िया और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *