Sat. Nov 23rd, 2024

05 जनवरी 2022 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

       मेरठ।जनपद में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता योजना (स्वीप) के अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओ के मतदाता पहचान पत्र बनाये जायेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को होगा तथा 30 नवम्बर 2021 तक चार विशेष अभियान दिवस आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन सीडीओ एस0 चैधरी की अध्यक्षता में हुआ। उन्होने विभिन्न गतिविधियो को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए कहा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनेश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयो में दिनांक 01 नवम्बर 2021 को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया जायेगा। उन्होने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु नियत कार्यक्रम के अनुसार आलेख्य प्रकाशन अवधि दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 के दौरान 04 विशेष अभियान तिथियां यथा 07 नवम्बर 2021 (रविवार), 13 नवम्बर 2021 (शनिवार), 21 नवम्बर 2021 (रविवार) तथा 28 नवम्बर 2021 (रविवार) नियत है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनेश कुमार ने बताया कि जनपद में मतदाताओ को बूथ पर ईवीएम एवं वीवी पैट की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूलो तथा संगठनो द्वारा गोष्ठी के माध्यम से वोट अवश्य करे अभियान चलाया जायेगा। जनपद की सभी तहसीलो में मतदाता चैपाल का आयोजन कराया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद के ऐसे चिन्हित बूथ जिन पर पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है, इन बूथो पर सिविल डिफेन्स के द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जायेगा तथा बाईक रैली निकालकर मतदान जागरूकता की जायेगी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनेश कुमार ने बताया कि जनपद मेरठ की विभिन्न तहसीलो में एक साथ मतदाता रैली का आयोजन किया जायेगा। 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओ, स्कूलो एवं महाविद्यालयों में मतदान की शपथ दिलायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि अर्ह नागरिको द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु (आवेदन) प्रपत्र-6, विदेश में रह रहे भारतीय नागरिको के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने हेतु (आवेदन) प्रपत्र-6ए, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को निकलवाने/कटवाने हेतु (आपत्ति/आक्षेप) प्रपत्र-7, निर्वाचक नामावली में पूर्व से सम्मिलित नाम में अशुद्धि को शुद्ध कराने तथा दर्ज नाम के सम्मुख संबंधित निर्वाचक का फोटोग्राफ उपलब्ध न होने की दशा में (आवेदन) प्रपत्र-8 तथा सम्मिलित नाम को उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किसी अन्य भाग में स्थानांतरित कराने हेतु (आवेदन) प्रपत्र-8क में आवेदन/आक्षेप अपने से संबंधित मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी अथवा बूथ लेवल आफिसर को प्रस्तुत कर सकते है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चैधरी ने बताया कि जनपद मेरठ में मतदाता साक्षरता क्लबों (इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब) की स्थापना विभिन्न स्कूलो एवं कालेजो में की जाये जिनका उद्देश्य जनसामान्य को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। इन मतदाता साक्षरता क्लबो के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। ये प्रतियोगिताएं विधानसभा स्तर पर आयोजित होगी तथा प्रत्येक विधानसभा से विजयी प्रतियोगियों की जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसके पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वितरित किये जायेंगे।
उन्होने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाओ तथा अभिभावको को मतदान की शपथ दिलायी जायेगी तथा छात्र/छात्राओ के माध्यम से अभिभावको से संकल्प पत्र भरवाया जायेगा। 18 वर्ष तक के सभी मतदाताओ के नाम सूची में सम्मिलित करने एवं मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियो को ठीक करने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किये जायेगे। जनपद के समस्त इंटर कालेज एवं डिग्री कालेज के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी छात्रो को मतदाता सूची में सम्मिलित होने हेतु प्रारूप-6 भरने के लिए प्रेरित किया जायेगा तथा प्रारूप-6 का वितरण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम सरधना, बीएसए योगेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *