Tue. Apr 29th, 2025

पेट्रोलियम डीलर्स की जयपुर में बैठक आज:कलेक्टर की अपील के बावजूद नहीं माने पेट्रोलियम डीलर्स, बोले- बैठक बाद आगे की रणनीति पर करेंगे फैसला

श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स की हड़ताल समाप्त करने के संबंध में मंगलवार को जयपुर में जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सचिवालय में अधिकारियों से बैठक होगी। सोमवार को श्रीगंगानगर में हुई बैठक में कलेक्टर जाकिर हुसैन ने पेट्रोल पंप संचालकों से बातचीत की और त्योहार के मद्देनजर हड़ताल स्थगित करने की अपील की। बैठक में श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि ऑयल कंपनीज के जोधपुर, भरतपुर व जयपुर डिपो से रिटेल आउटलेट्स तक सप्लाई किए जाने वाले ईंधन के संबंध में एक ट्रांसपोर्टेशन पूल अकाउंट बनाया जाना चाहिए। यह एलपीजी ट्रांसपोर्टेशन की तर्ज पर बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से श्रीगंगानगर नहीं बल्कि पूरे राज्य में दरें 1 से 5 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती है। साथ ही ऐसा करने पर राज्य सरकार को भी किसी प्रकार की राजस्व हानि नहीं होगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से कोविड काल के दौरान अतिरिक्त 6 प्रतिशत वेट व रोड सेस लागू किया गया था। चूंकि वर्तमान में कोविड की परिस्थिति पहले जैसी नहीं है, ऐसे में राज्य-सरकार इस 6 प्रतिशत वेट व रोड सेस को वापस ले, तो 1 रुपए से साढ़े चार रुपए प्रति लीटर तक फ्यूल के दाम कम हो सकते हैं। पड़ोसी राज्य पंजाब से प्रत्येक व्यक्ति को ढाई हजार लीटर डीजल लाने की छूट को भी घटाकर एक हजार लीटर किया जाना चाहिए। उन्होंने अवैध रूप से बायोडीजल के नाम पर बिक रहे पेट्रोलियम पदार्थों पर रोक लगाने की मांग की।

कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने पूर्व में बीकानेर संभाग की समीक्षा बैठक में यह मुद्दा उठाया था। एक बार फिर से इस संबंध में जयपुर स्तर पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन से हड़ताल वापस लेने की बात कही। दूसरी ओर श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस संबंध में बातचीत के लिए जयपुर स्तर पर सचिवालय में वार्ता के लिए बुलाया गया है। वहां बातचीत के बाद ही इस बारे में आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बीच सोमवार सुबह 6 बजे से संभाग के सभी पेट्रोल पंप संचालक बेमियादी हड़ताल पर हैं। इससे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में नागरिकों को परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *