एसएमएस अस्पताल में पहली बार:अतिरिक्त व उप अधीक्षक पदों पर चिकित्सा विभाग की जगह चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टर लगाए

जयपुर प्रशासनिक काम में चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों को फेल होते देख चिकित्सा विभाग ने अब चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टरों को आगे किया है। विभाग ने 4 डॉक्टरों को प्रशासनिक टीम में नई जिम्मेदारी दी है। इनमें से अतिरिक्त व उप अधीक्षक के एक-एक पद पहले से खाली थे, जबकि 2 पदों पर पूर्व में लगे चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों को हटाकर नए चेहरों को लगाया गया है।
एक पद तो महिलाकर्मी से अश्लील हरकत के मामले में जयपुरिया अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक एवं एसएमएस अस्पताल के उप अधीक्षक डाॅ. एसएस राणावत को हटाने के बाद खाली हुआ है। इससे पहले डॉ. बीएम शर्मा और गिरीश चौहान के हटने से 2 पद खाली थे। वहीं आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजित सिंह को भी अतिरिक्त अधीक्षक पद से हटाने पर चौथा पद खाली हुआ है।
डॉ. ग्रोवर-कटारिया अतिरिक्त व शर्मा-जैन उप अधीक्षक
चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक ईएनटी प्रोफेसर डॉ. मोहनिश ग्रोवर व न्यूरो सर्जरी प्रोफेसर डॉ.रश्मि कटारिया को अतिरिक्त अधीक्षक बनाया गया है। मेडिसिन विभाग में सहायक आचार्य डॉ. रामजी शर्मा और सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य डॉ. मोहित जैन को उप अधीक्षक बनाया गया है।
इस बदलाव को लेकर अस्पताल में प्रशासन की सैकंड लाइन में काफी चर्चा है। क्योंकि पहली बार चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के लिए आरक्षित माने जाने वाले अतिरिक्त अधीक्षक व उप अधीक्षक पदों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सकों को लगाया गया है।
यह होगा फायदा
चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टर अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर जानते हैं। ऐसे में प्रशासनिक काम