सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास:महियांवाली नवोदय विद्यालय से 9 एमएल तक सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

नेतेवाला महियांवाली नवोदय विद्यालय से 9 एमएल तक सड़क निर्माण कार्य का विधायक राजकुमार गाैड़ ने शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर 29 लाख रुपए की लागत आएगी तथा यह सड़क 960 मीटर लंबाई की होगी। गौड़ ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य होने से पंचायत लठ्ठांवाली चारों तरफ से सड़क से जुड़ जाएगी ताकि ग्रामीणों व किसानों को किसी प्रकार की आवाजाही में परेशानी न हो।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक गौड़ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच तरसेम सिंह, गुरुप्रताप सिंह, सतनाम सिंह, भविष्य डुडेजा, कमल भाटी, इंदरजीत, रवि बराड़, महेन्द्र सिंह, सिमरजीत सिंह, नोरंगलाल शर्मा तथा जगदीश बागड़वा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
गौड़ ने महियांवाली कुम्हार धर्मशाला में की जनसुनवाई
ग्राम पंचायत महियांवाली स्थित कुम्हार धर्मशाला में आमसभा को विधायक राजकुमार गाैड़ ने संबोधित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गौड़ ने ग्रामीणों से कहा कि आगामी दिनों में प्रशासन गांवों के संग अभियान में सभी अधिकारी गांवों में पहुंचेंगे तब अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
ग्रामीणों ने गौड़ को बताया कि शौचालय निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना में मकानोें की बकाया राशि का भुगतान शेष है। गौड़ ने कहा कि 10 नवंबर को गांवों में शिविर लगेगा, जिसमें व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर रमेश ढुंढाड़ा, कुलदीप ढुंढाड़ा, मंशाराम, कान्हाराम माली, अनिल बागड़वा, जगदीश सहित ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश बागड़वा ने किया।