राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ने की मांग:ऋण वितरण में बढ़ोत्तरी की मांग, प्रबंध निदेशक को दिया ज्ञापन
जालोर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर जिलाध्यक्ष एवं जयपुर प्रांतीय संयोजक हनुमानसिंह राजावत एवं जिला सचिव जालोर हनुमानसिंह जाट के नेतृत्व में सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले रबी ऋण वितरण 2021-22 में ऋण राशि की राशि में बढ़ोतरी किए जाने की मांग को लेकर दी जालोर सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड प्रधान कार्यालय जालोर के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि अल्पकालीन फसली ऋण त्रि-स्तरीय ढांचे के आधारित पैक्स व लेमप्स कार्यरत है। तथा इन समितियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के अंतर्गत शून्य दर पर अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण किया जाता है। अतः रबी ऋण वितरण वर्ष 2021-22 में ऋण वितरण को गति दिए जाने के लिए बैंक के द्वारा रबी ऋण वितरण करने को लेकर दिशा निर्देश एवं ऋण वितरण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। बैंक के द्वारा किसानों को ऋण वितरण किये जाने में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है जो लक्ष्यों के अनुरूप पर्याप्त नहीं है । इस 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से रबी ऋण वितरण के लक्ष्य पुरे नहीं हो पाएंगे तथा बड़ी संख्या में किसान कृषि ऋण से वंचित रह जाएंगे।