समीक्षा बैठक:डेंगू मुक्त अभियान के तहत समीक्षा बैठक
बाड़मेर डेंगू मुक्त अभियान के तहत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. पी.सी.दीपन ने अभियान के अंतर्गत एमपीडब्लू, कोविड हैल्थ सहायक तथा सभी सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए घर-घर सर्वे की समीक्षा की। उन्होंने कार्मिकों काे अभियान की गंभीरता के बारे में बताते हुए आमजन को डेंगू से बचाव एवं उचित साफ-सफाई, लार्वा शमन, हाई रिस्क एरिया में विशेष सावधानी रखने की जानकारी दी।
सर्वे के दौरान फॉर्मेट को पूर्ण भरने, सर्वे में बुखार से पीड़ित पाए जाने वाले लाेगाें की जानकारी स्वास्थ्य विभाग काे उपलब्ध करवाने काे कहा गया। डाॅ. दीपन ने प्रत्येक टीम को फील्ड में कार्य करते हुए फोटो भेजने एवं अनुपस्थित टीम सदस्यों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस दौरान डाॅ. गजेंद्र सोनी, आयुष चिकित्सक, फील्ड मोनिटर आरआई विक्रमसिंह सांदू, पीएचएम मूलशंकर दवे, सभी वार्डाें के एमपीडब्ल्यू व कोविड हैल्थ सहायक माैजूद रहे।