निंबोल के उच्च प्राथमिक स्कूल को कुछ मिनटों में किया क्रमोन्नत, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
जयपुर पाली के निंबोल में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के कुछ ही घंटों बाद शिक्षा विभाग ने राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल निंबोल को क्रमोन्नत कर माध्यमिक स्कूल में तब्दील कर दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के साथ पाली के निंबोल में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।
इस दौरान वहां से लौटते वक्त मुख्यमंत्री निंबोल के सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने मुख्यमंत्री से स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने हाथों-हाथ स्कूल को क्रमोन्नत करने की घोषणा कर दी।
वहीं, मुख्यमंत्री की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद शिक्षा विभाग राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल निंबोल को क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में 211 छात्राएं पढ़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्कूल को क्रमोन्नत करने का फैसला किया गया है।