आवागमन की सुविधा:38 लाख से बनेगी 1 किमी लंबी डामर की सड़क
दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए सड़कें होना बहुत ही जरूरी है। मीणा ने यह बात गुरुवार को ग्राम पंचायत नांगल प्यारी वास के रामथला से मीणा हाईकोर्ट परिसर में होकर 38 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 1 किलोमीटर डामरीकरण सड़क का शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली पानी चिकित्सा सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के साथ पूरी करवाई जा रही है।
गांव गांव ढाणी ढाणी को सड़कों से जोड़कर आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है। विशिष्ट अतिथि नांगल प्रधान दिनेश बारवाल ने कहा कि सड़कें देश व राज्य के प्रगति का आधार होती है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के बनने से किसानों व पशुपालकों का सीधा जिला मुख्यालय से जुड़ाव हो जाता है जिससे उन्हें बेहतर आवागमन की सुविधा के साथ-साथ धन व समय की बचत होती है। डीसी बैरवा, सरपंच रेखा बैरवा हरि नारायण मीणा उमाशंकर बनियाना, राम नारायण मीणा, बृजमोहन बैरवा फैली राम मीणा, सहित अनेकों लोग मौजूद थे।