साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका फैंटेसी 11 गाइड:डी कॉक- राजपक्षे होंगे की-प्लेयर, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच में सफल रही थी हमारी टीम

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला अबुधाबी के मैदान पर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं। फैंटेसी-11 में हम शॉर्ट लीग और मेगा लीग के जरिए टीम बनाकर पॉइंट्स कैसे कमाए जाएं ये बताएंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच में हमारी बनाई टीम सफल हुई थी।
टॉप पिक- विकेटकीपर
क्विंटन डी कॉक- मेगा लीग और शॉर्ट लीग में बतौर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को शामिल किया जा सकता है। डी कॉक अनुभवी खिलाड़ी हैं और पावर प्ले में टीम को जोरदार शुरुआत दिला सकते हैं। पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होने खुद को मैच से अलग कर लिया था। इसका कारण नस्लभेद बताया गया था। हालांकि, उन्होंने इसको लेकर माफी मांगी है। वो आज के मुकाबले में खेल सकते हैं।
टॉप पिक- विकेटकीपर
कुसल परेरा- कुसल परेरा ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि, उनकी पारी ज्यादा बड़ी नहीं हो पाई थी। आज के मुकाबले में इस खिलाड़ी से टीम को उम्मीद होगी। ये खिलाड़ी किसी भी मैच की तस्वीर बदलने में माहिर है।
टॉप पिक- बैटर
रैसी वान डेर डुसेन- साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ वार्म अप मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई थी। हालांकि, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले थे। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी की और 43 रनों की पारी खेली। वान डेर डुसेन के कंधों पर टीम के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहेगी।
भानुका राजपक्षे- श्रीलंका के भानुका राजपक्षे पर भी दांव लगाया जा सकता है। राजपक्षे ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदो में 53 रन बनाए थे। इस खिलाड़ी से श्रीलंका को काफी उम्मीदें हैं। ये खिलाड़ी कमाल के फॉर्म में है। वह आपको बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।
टॉप पिक- ऑलराउंडर
वानिंदु हसरंगा- श्रीलंका के लिए हसरंगा गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। हांलाकि, अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में उनका वो कमाल नहीं दिखा है। जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन हसरंगा अपनी फिरकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को परेशानी में डाल सकते हैं।
टॉप पिक- गेंदबाज
एनरिक नोर्त्या- गेंद के साथ एनरिक नोर्त्या एक बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी अतिरिक्त गति से परेशान कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए थे। वहीं, उनके खाते में एक विकेट भी आया था। मैच में वो मैन ऑफ द मैच भी थे।