पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में:क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफन को हराया
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफन को लगातार गेम में 21-14, 21-14 से हराया।
38 मिनट तक चला मुकाबला
सिंधु और थाई के खिलाड़ी के बीच मैच 38 मिनट तक चला। पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी शुरू से अंत तक प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाए रखने में सफल रही। दूसरे गेम में दोनों पहले 6-6 और फिर 8-8 के स्कोर पर बराबरी पर आई। इसके बाद सिंधु ने बढ़त बना ली और अंत तक इसे कायम रखा।
सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी से भिड़ंत
अंतिम चार के मुकाबले में सिंधु का सामना जापान की सायका ताकाहाशी से होगा। ताकाहाशी ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड थाईलैंड की रात्चानोक इंतानोन को 21-6, 21-16 से हराया।
लक्ष्य सेन हारे
पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जापान के हेओ क्वांघी ने लगातार गेम में 21-17, 21-15 से हराया। यह मैच 43 मिनट तक चला। पुरुष डबल्स में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी की जोड़ी को भी हार झेलनी पड़ी। उन्हें चौथी सीड मलेशिया के आरोन चा और सोह वुई यिक की जोड़ी ने 1 घंटा, 1 मिनट तक चले ंमुकाबले में 18-21, 21-18, 21-17 से हराया।