बीकानेर में गर्मी या सर्दी?:अधिकतम तापमान 35 तक पहुंचा तो न्यूनतम 18.8 डिग्री सेल्सियस, दिन में गर्मी, रात में सर्दी का अहसास
बीकानेर गर्मी की तपन जाते-जाते भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है जबकि रात में सर्द हवाओं से मौसम खुशनुमा सा बना हुआ है। तापमान में यह बढ़ोतरी दोपहर में हो रही है, जिसका कारण अब तक अक्टूबर हीट माना जा रहा है।
बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जबकि न्यूनतम 18.8 डिग्री तक आ गया। ऐसे में दोपहर में गर्मी पड़ रही है। पिछले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस था जो अब तक बढ़कर 35 तक आ गया। न्यूनतम तापमान भी 18 से बढ़कर 18.8 तक आ गया है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में भी पारा बढ़ा है। बाडमेर में सबसे ज्यादा 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है जबकि जैसलमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, फलौदी, चूरू, गंगानगर, धौलपुर, करौली, नागौर, टोंक में भी तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। जोधपुर में तो 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक पारा पहुंचा गया है।
दिन-रात में बड़ा अंतर
खास बात ये है कि दिन व रात के तापमान में बड़ा अंतर है। बाडमेर दिन में 36 डिग्री तक पहुंच रहा हे तो रात को 19.5 डिग्री सेल्सियस पर ही ठिठक जाता है। इसी तरह बीकानेर में दिन व रात के पारे में 16 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। जैसलमेर में तो दिन 35.2 और रात में आधा 17.5 ही रह जाता है। इसी तरह बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, फलौदी, चूरू, गंगानगर, धौलपुर, करौली, नागौर, टोंक में भी दिन रात के पारे में आधा अंतर है।