Sat. Nov 16th, 2024

निर्देश:कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण किया, अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

करौली गुढाचन्द्रजी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ। शिविर का कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही फरियादी के सामने समस्या का निस्तारण करवाया। सरपंच साधना सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में दिनभर लोगों की भीड़ रही। शिविर में पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास, पालनहार योजना से संबंधित कार्य हुए। कलेक्टर सिहाग ने दोपहर को शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने ने सभी विभागों के कार्मिकों के पास पहुंचकर प्रगति रिपोर्ट जानी। जिन विभागों की प्रगति रिपोर्ट कम मिलने पर सुधार के निर्देश दिये।

जिन्हें कलेक्टर ने मौके पर ही सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर निस्तारण के प्रयास किए गए। शिविर में उप जिला कलेक्टर नरेन्द्र मीना, तहसीलदार हरसहाय मीना, विकास अधिकारी ऋषी राज मीना, बीसीएमओ डॉ. जगराम मीना, वैद्य कमलेश शर्मा, कंपांउडर हीरा लाल, समाज कल्याण विभाग के उदयभान सिंह, गिरदावर महेन्द्र जैन, पटवारी मनमोहन बैरवा, राजस्थान रोडवेज हिंडौन सिटी के चालक विजय पिचानौत, ग्राम सचिव कैलाश चन्द, महेश लाटा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *